गाज़ियाबाद, अक्टूबर 9 -- गाजियाबाद। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की वास्तविक स्थिति जानने के लिए गुरुवार सुबह नगरायुक्त ने कई कॉलोनियों का निरीक्षण किया और लोगों से फीडबैक ली। नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने निरीक्षण के दौरान कविनगर जोन के गोविंदपुरम, शास्त्री नगर, संजय नगर, सेक्टर-23 और राजनगर की सफाई व्यवस्था को देखा। उन्होंने क्षेत्रीय निवासियों से फीडबैक लेते हुए गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करने के प्रति जागरूक किया। नगरायुक्त ने सेक्टर-23 संजयनगर में अधिकांश लोगों के कचरा पृथक्करण करने पर प्रशंसा भी की। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मिथलेश ने बताया कि पांचों जोन में लगभग 650 कूड़ा कलेक्शन वाहन कार्य कर रहे हैं। इन पर ड्राइवर के साथ-साथ हेल्पर भी दिए हुए हैं। हर घर का कचरा पृथक्करण होने से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और अधिक सरल होगा। संजय नगर में...