कोटद्वार, जुलाई 31 -- जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाबर क्षेत्र के उदयरामपुर निवासी भारत सिंह के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। कहा कि भारत सिंह को उसके घर के बाहर ही कूड़ा वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिस पर वे घायल हो गए थे। घायलावस्था में उन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इस संबध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मेयर प्रत्याशी रंजना रावत के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री, प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष व सचिव शहरी विकास मंत्रालय उत्तराखंड शासन को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि नगर निगम के कूड़ा वाहन चालक की लापरवाही के कारण भारत सिंह को अपनी जान गंवानी पड़ी। भारत सिंह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। 25 जुलाई को जब वे अपने घर से काम प...