नोएडा, नवम्बर 3 -- बीटा-वन के सरकारी आवास से शुरुआत होगी गीले-सूखे कूड़े को अलग कर खाद बनाया जाएगा ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कूड़ा मुक्त कॉलोनी बनाने की योजना पर काम शुरू करने जा रहा है। पायलट परियोजना के तहत सेक्टर बीटा-वन स्थित सरकारी आवास से इसकी शुरुआत की जाएगी। यहां कूड़ेदान रखकर गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग किया जाएगा। गीले कचरे से खाद बनाने का काम किया जाएगा। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक,योजना के तहत यहां कूड़ेदान रखवाने का काम किया जाएगा। इसमें गीला कचरा डाला जाएगा। इस कूड़ेदान में गीला कचरा से खाद बनेगी। इसमें स्वत: प्रक्रिया होगी और कचरे को खाद में तब्दील कर देगी। इसमें 20-25 दिन का समय लगेगा। इसी तरह सूखा कूड़ा अलग रखा जाएगा। इसके लिए स्थान तय किया जाएगा। अधिकारी के मुताबिक यहां पर एक कर्मचारी ...