पीलीभीत, नवम्बर 22 -- पूरनपुर, संवाददाता। गांव में कूड़ा बीन रहे एक युवक की कुछ लोगों ने बांधकर पिटाई लगाई, जिससे वह घायल हो गया। जानकारी लगते ही पुलिस ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। इस मामले में पुलिस की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर कलां का रहने वाला सोहेल पुत्र सरताज कूड़ा बीन कर अपना जीवन यापन करता है। शनिवार को वह गांव रंपुरा कपूरपुर में कूड़ा बीन रहा था। इस दौरान दो बाइक सवार युवकों ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ करते हुए दोनों ने उसके हाथ रस्सी से बांध दिए। उसके बाद पिटाई लगाई। आरोप है बाइक सवार लोगों ने गांव के लगभग दो दर्जन लोगों को बुला लिया। सभी ने सोहेल के साथ लाठी डंडों से मारपीट की। इससे वह घायल हो गया। जानकारी लगने पर पुलिस रमपुरा कपूरपुर गांव पहुंची। पुलिस ने पिटाई से घा...