आगरा, जून 8 -- फुलट्टी (कोतवाली) में तलवार ज्वैलर्स की दुकान में पांच दिन में दो बार चोरी की घटना कूड़ा बीनने वालों ने की थी। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। दो फरार हैं। आरोपियों के पास से तीन ग्राम से अधिक सोने का चूरा बरामद हुआ है। दयालबाग निवासी त्रिलोक तलवार की दुकान में पहले दो जून की सुबह चोरी हुई थी। पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा। पांच दिन बार फिर वारदात हुई थी। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। इंस्पेक्टर कोतवाली धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जहां भी सोने-चांदी का काम होता है, वहां नालियों की सिल्ट तक छानकर साफ की जाती है। उसमें से सोना-चांदी निकाल लिया जाता है। बेगम ड्योढ़ी इलाके में एक समाज विशेष के लोग सराफा बाजार में सफाई का काम करते हैं। कारखानों में भी उल्टी झाड़ू लगती है। कूड़ा बाहर नहीं अंदर की तरफ झाड़ा जाता है। उसे भी...