फतेहपुर, जुलाई 23 -- फतेहपुर संवाददाता कूड़ा फेंकने तथा छत के पानी निकालने की विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई दोनों पक्ष से चार लोग घायल हो गए। पुलिस से शिकायत की गई पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के सुमेरपुर गांव में घर के बाहर कूड़ा फेंकने तथा छत के पानी निकलने के विवाद में पृथ्वी पाल राजपूत और बदई राजपूत के बीच विवाद हो गया। मारपीट में पृथ्वीपाल उसकी पत्नी मैंकी देवी और भदई राजपूत व उनकी पत्नी रोशनी देवी घायल हो गए। दोनों पक्ष के लोग कोतवाली पहुंचे और पुलिस से शिकायत किया। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...