गोरखपुर, जुलाई 29 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र के बिस्टौली में रविवार की रात कूड़ा फेंकने से मना करने पर मनबढ़ों ने एक व्यक्ति को मारा पीटा, जिससे उसका दाहिना हाथ टूट गया। घायल की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के बिस्टौली निवासी श्याम नारायण तिवारी का आरोप है कि रविवार की रात 11 बजे उसकी जमीन पर कूड़ा करकट फेंका जा रहा था, मना करने पर पूजा पाण्डेय, चंद्रप्रकाश, गुड्डी व वेदप्रकाश सभी मिलकर गाली-गलौज, धमकी देते हुए मारपीट पर आमदा हो गए। घटना की सूचना 112 नंबर पर दी गई तो मामला शांत हो गया और पुलिस के जाते ही पीड़ित को बुरी तरह मारपीट कर अधमरा कर दिया, जिससे उसका दाहिना हाथ टूट गया और चेहरे व सिर पर भी चोटें आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...