गंगापार, दिसम्बर 10 -- कौंधियारा/करछना,हिंस। करछना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां कूड़ा फेंकने गई एक महिला की तालाब में डूबकर मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। करछना क्षेत्र के डीहा गांव में बुधवार सुबह हुई दुर्घटना ने सभी को दहला दिया। गांव के रामधनी विश्वकर्मा की 65 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी रोज की तरह सुबह लगभग आठ बजे घर से पास के तालाब की ओर कूड़ा फेंकने गई थीं। लेकिन लंबे समय तक उनके वापस न आने से परिजन चिंतित हो उठे और तत्काल खोजबीन शुरू की, मगर कहीं कोई सुराग नहीं मिला। कुछ देर बाद ग्रामीणों की नजर तालाब में उतराए एक शव पर पड़ी। पहचान करने पर पता चला कि वह सुनीता देवी का ही शव है। यह सूचना मिलते ही परिवारजन मौके पर पहुंचे और रो-रोकर बेहाल हो गए। गांव में घटना की खबर फैलते ही मातम छा गया औ...