बस्ती, नवम्बर 24 -- बस्ती। जिले के परसरामपुर थानाक्षेत्र के जगन्नाथपुर में पुरानी रंजिश व कूड़ा फेंकने को लेकर हुए घमासान हो गया। आरोप है कि विपक्षियों ने मां-बेटे की पिटाई कर दी। मारपीट में बेटे के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि मां बेहोश हो गई। विपक्षियों ने तोड़फोड़ भी की। थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जगन्नाथपुर निवासी नजीबुन्निशा पत्नी बकरीदी ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि गत एक जून की शाम विपक्षियों ने पुरानी रंजिश व कूड़ा फेंकने की बात को लेकर उनके बेटे उस्मान को मारापीटा। शोर सुनकर वह मदद के लिए दौड़ी और बीच-बचाव करने लगीं। इस पर विपक्षी भड़क गए। उन्हें व उनके साथ आए दूसरे बेटों अब्दुल रहमान और सलीम को अपशब्द कहने लगे। मना करने पिटाई कर दी। मारपीट में उनके...