रिषिकेष, दिसम्बर 3 -- नगर पालिका डोईवाला प्रशासन की ओर से बुधवार को सड़क पर कूड़ा फेंकने और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 18 लोगों से 11 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। नगर पालिका के ईओ अधिशासी अधिकारी एमएल शाह के सख्त निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया गया। ईओ ने बताया कि इस दौरान दुकानदारों समेत 18 लोगों को नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया। इन सभी लोगों से 11 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। साथ ही संबंधित लोगों को चेतावनी देते हुए शहर के अन्य निवासियों और व्यापारियों से यह अपील की गई है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर कूड़े को न फेंकें और पर्यावरण को दूषित करने वाले सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग तत्काल बंद कर दें। ईओ ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए यह अभियान भविष्य में भी ज...