रुडकी, अप्रैल 17 -- झबरेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने गुरुवार को कूड़े से खाद बनाने वाले प्लांट का निरीक्षण किया गया। इसके बाद कर्मचारियों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए। नपं अध्यक्ष किरण चौधरी ने बताया कि कस्बे से प्रतिदिन निकलने वाला कूड़ा ड़ालने के लिए कुछ जमीन नगर पंचायत द्वारा पूर्व से ही लीज पर ली हुई है। यहां पर कर्मचारियों द्वारा कूड़ा डाला जाता है। कूड़ा डालने वाली जमीन में नगर पंचायत ने प्लांट लगाया हुआ है। जिसमें मशीनों द्वारा कूड़े को देशी खाद में परिवर्तित किया जाता है। किसान नगर पंचायत में निर्धारित रुपये जमा कर खाद को अपने खेतों में ले जाकर फसलों में डालते हैं। अध्यक्ष ने प्लांट में साफ सफाई और सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के बाद नगर पंचायत कार्यालय में महिलाओं की समस्या सुनकर निराकरण...