मोतिहारी, नवम्बर 23 -- मोतिहारी.। स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पंचायतों में बनाये गये कचरा प्रोसेसिंग यूनिट का डाटा ऑनलाइन कम्प्यूटर में दुरुस्त है। पर, बनायी गईं अधिकतर यूनिट बंद पड़ी हैं या इनमें प्रोसेसिंग शुरू नहीं हुई है। जिला से लेकर पंचायत तक मॉनिटरिंग में घोर लापरवाही बरती गयी है, जिससे सरकार के खर्च किये गये करीब 29 करोड़ रुपये का कोई लाभ नागरिकों को नहीं मिल पा रहा है। जिले के कुल 396 पंचायतों में 333 पंचायतों में कचरा प्रोसेसिंग यूनिट का कार्य पूरा कर लिया गया है। 44 पंचायतों में निर्माण कार्य प्रगति पर है। 19 पंचायतों में अंचल की ओर से एनओसी मिलने के बावजूद ग्रामीण भूमि विवाद बताकर निर्माण कार्य नहीं होने दे रहे हैं। इसके विपरित धरातल पर स्थिति यह है कि जहां यूनिट का निर्माण किया गया है, वहां कभी कचरा प...