बागेश्वर, नवम्बर 29 -- जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक हुई। इसमें जनपद की नदियों के संरक्षण और पुनरुद्धार से संबंधित विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। डीएम बागेश्वर नगर क्षेत्र की सीवरेज प्रणाली के निर्माण के लिए अधिशासी अभियंता, जल निगम को आगामी 30 वर्षों की संभावित जनसंख्या के आधार पर विस्तृत डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही ईओ बागेश्वर को पगना में प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण स्थल के निर्माण संबंधी कार्यवाही तेज करने तथा पुराने कूड़ा निस्तारण स्थल को खाली करवाते हुए दैनिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को जनपद में स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने, नियमित निरीक्षण करने तथा घर-घर व व्यापारिक प्रतिष्ठानों से कूड़ा संग्रहण करत...