नोएडा, अगस्त 19 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कूड़ा प्रबंधन न करने पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित दो सोसाइटी पर मंगलवार को 40 हजार 400 रुपए का जुर्माना लगाया। अधिक मात्रा में कूड़ा उत्सर्जित करने वाली संस्थाओं के यहां कूड़ा प्रबंधन की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मंगलवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-16 स्थित रतन पर्ल , केबी नोज, सेक्टर- 16बी स्थित गुलशन बेलिना व निराला एस्पायर और सेक्टर-4 स्थित आस्था ग्रीन सोसाइटी में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम-2016 के अंतर्गत अधिक मात्रा में कूड़ा उत्सर्जित करने वालों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान गुलशन बेलिना व निराला एस्पायर सोसाइटी में नियम का पालन करते पाया गया, लेकिन केबी नोज और आस्था ग्रीन सोसाइटी में कूड़े का उचित प्...