मुरादाबाद, मार्च 5 -- नगर पंचायत उमरी कला में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जिला कार्यक्रम प्रबंधक और अधिशासी अधिकारी ने कूड़ा प्रबंधन के लिए कर्मियों को प्रशिक्षित किया। नगर पंचायत उमरी कलां द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने कहा कि कूड़ा प्रबंधन एक कला है, इसको समझने के लिए प्रशिक्षित होना जरूरी है,उन्होंने बताया कि किस तरह से गीला और किस तरह से सूखा कूड़ा अलग-अलग कूड़ेदान में एकत्र किया जाता है। कार्यशाला के दौरान कर्मचारियों को कूड़े को अलग-अलग कूड़े दान में संग्रहित करने व संग्रहित कूड़े को कूड़े गाड़ी में अलग- अलग दिए जाने को प्रशिक्षित किया गया, साथ ही एमआरएफ सेंटर में सूखे कूड़े के निस्तारण गतिविधियों आदि के बारे ...