लखनऊ, फरवरी 2 -- जिलाधिकारी विशाख जी ने रविवार को गोसाईगंज के बक्कास में बने एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र (आरआरसी ) का निरीक्षण किया। वहां कार्यरत केयर टेकर एवं सोर्स सेग्रीगेशन का कार्य करने वाली महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से बातचीत की। ग्राम पंचायत के सभी परिवारों से डोर टू डोर कलेक्शन कराने को कहा। जिलाधिकारी ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के एवज में यूजर चार्ज निर्धारित करने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि जिन परिवारों द्वारा डोर टू डोर कलेक्शन के दौरान कूड़ा नहीं दिया जा रहा है उन्हें भी प्रेरित किया जाए। डोर टू डोर कलेक्शन में गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग देने के लिए ग्राम वासियों को जागरुक व प्रेरित किया जाए। खंड विकास अधिकारी गोसाईगंज को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत के निवासियों की स्वच्छता का ऑडिट कराया जाए। खंड विकास अधिकारी क...