देहरादून, अक्टूबर 31 -- देहरादून। ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को पर्यावरण संरक्षण, वेस्ट मैनेजमेंट, सर्कुलर इकॉनमी और हरित विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन मंथन किया गया। विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और वैज्ञानिकों ने इन विषयों पर अपने विचार, अनुभव और शोध साझा किए। तीन दिन तक चले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति डा. नरपिंदर सिंह ने कहा कि सतत विकास तभी साकार हो सकता है जब विज्ञान, समाज और नीतियां एक समन्वित दिशा में मिलकर कार्य करें और सामूहिक रूप से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि वेस्ट मैनेजमेंट आज केवल एक तकनीकी या नीतिगत विषय नहीं रहा, बल्कि यह मानवता के अस्तित्व, आने वाली पीढ़ियों के भविष्य और पृथ्वी के संतुलन से जुड़ा एक वैश्विक दायित्व बन चुका है। इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ वेस्ट मैने...