रिषिकेष, दिसम्बर 16 -- नगर पालिका प्रशासन डोईवाला स्वच्छता को लेकर गंभीर हो गया है। इसके तहत पालिका प्रशासन ने कूड़ा और यूजर चार्ज नहीं देने वाले परिवारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस थमाए जा रहे हैं। मंगलवार को नगर पालिका डोईवाला की टीम ने भानियावाला क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को कड़ाई से चलाए जाने को लेकर कार्रवाई शुरू की। जिसके तहत यहां उन लोगों को नोटिस दिए गए, जो अपने भवन से निकलने वाले कूड़े को नगर पालिका के डोर-टू-डोर वाहनों को नहीं दे रहे हैं और न ही यूजर कलेक्शन चार्ज जमा कर रहे हैं। टीम में शामिल कर अधीक्षक रविंद्र सिंह पंवार ने कहा कि अधिशासी अधिकारी के सख्त निर्देशों के अनुपालन में यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि कई भवन स्वामियों ने मौके पर ही तत्काल बकाया यूजर चार्ज जमा किया।...