महाराजगंज, मई 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ग्राम पंचायत ठूठीबारी में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए बीडीओ निचलौल शमा सिंह, एडीओ पंचायत विनय कुमार पांडेय व सेक्रेटरी पिंटू के नेतृत्व में कस्बे के दुकानों से पहले दिन पांच हजार रुपये का कूड़ा निस्तारण शुल्क वसूला गया। दुकानदारों को पक्की रसीद दी गई। धनराशि को पंचायत के खाते में जमा करायागया। बीडीओ ने बताया कि यह एक नियमित प्रक्रिया रहेगी। इससे दुकानों से निर्धारित शुल्क वसूल कर कूड़ा प्रबंधन के साथ साफ-सफाई को बेहतर किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...