पौड़ी, फरवरी 22 -- जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने एनआईसी कक्ष में जल जीवन मिशन योजना के तहत जिले में हो रहे विकास कार्यों और ब्लाक स्तर पर कूड़े के निस्तारण को लेकर समीक्षा बैठक की। डीएम ने कहा कि जिन ब्लॉकों में कूड़े के निस्तारण को लेकर कॉम्पेक्टरों का संचालन नहीं किया जा रहा है उनका संचालन तत्काल शुरू करें। ब्लॉकों में कूड़े के निस्तारण को लेकर जिला पंचायत द्वारा कार्य नहीं किए जाने पर अपर मुख्य अधिकारी को चेतावनी जारी की। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए ब्लॉकों में कूड़े के निस्तारण को लेकर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। डीएम ने अगरोड़ा, जयहरीखाल, दुगड्डा, थलीसैंण और नैनीडांडा क्षेत्र में कूड़े के निस्तारण के लिए लगे कॉम्पेक्टरों का संचालन शुरू करने के निर्देश देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में बने सार्वजनिक शौचालयों को चालू अवस्था में रखने,...