नोएडा, अक्टूबर 9 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। प्राधिकरण ने 300 टन क्षमता का कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाने के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी है। जमीन चिन्हित होने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्राधिकरण ने बोर्ड बैठक में 300 टन क्षमता का कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इस प्लांट को लगाने के लिए जिन जगहों के कयास लगाए जा रहे थे, उनके लिए प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है वहां पर यह प्लांट नहीं लगाया जाएगा। फिलहाल जगह की तलाश की जा रही है। जैसे ही जगह चिह्नित होती है, टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। पूर्व में सेक्टर-145 और अस्तौली गांव में कूड़ा निस्तारण के लिए प्लांट लगाने के आसार थे। अब नई जगह की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...