प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 8 -- प्रतापगढ़। नगरपालिका की ओर से पांच मीट्रिकटन कूड़े की क्षमता वाले आरआर सेंटर का निर्माण महुली में कराया गया है और उसका संचालन भी किया जा रहा है। पालिका के मोहल्लों से निकलने वाले कूड़े के सापेक्ष यह काफी छोटा था। ऐसे में इसी के ठीक बगल 50 मीट्रिकटन क्षमता का कूड़ा निस्तारण प्लांट का निर्माण कार्यदाई संस्था सीएनडीएस की ओर से कराया जा रहा है। प्लांट की क्षमता कम होने के कारण उसके आसपास कूड़ा जमा किया गया है। सोमवार को निरीक्षण करने पहुंचे अधिशाषी अधिकारी राकेश कुमार ने कार्यदाई संस्था के जिम्मेदारों को निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके अलावा गीला और सूखा कूड़ा अलग करने के लिए नामित की गई संस्था के जिम्मेदारों को बिखरा कूड़ा जेसीबी से इकट्ठा कराने का निर्देश दिया। इस दौरान सफाई निरीक्षक संतोष कुमार सि...