बहराइच, जुलाई 11 -- समस्या सड़क किनारे डम्पिंग ग्राउंड बनाने से रासता चलना दुश्वार नवाबगंज कस्बे का निकला कूड़ा फेंका जा रहा नवाबगंज, संवाददाता। कस्बे में कूड़ा निस्तारण सिस्टम ध्वस्त है। कूड़ा निस्तारण के नियत स्थान के बजाय सफाई कर्मी आबादी के क्षेत्र में कूड़ा डम्प कर रहे। सड़क किनारे कूड़े का ढेर लगा रहे।इस वजह से लोगों का राह चलना दुश्वार है। खासतौर से कालेज के छात्रों व लोगों को बेहद परेशानी हो रही है। शिकायत के बाद भी इस पर कोई लगाम नहीं लग रही। कस्बा नवाबगंज में सफाई व्यवस्था बदहाल है। जो भी कूड़ा उठाया जा रहा है वह पास ही सड़कों के किनारे सफाईकर्मी उम्प कर आते हैं। नवाबगंज, नानपारा मार्ग पर जवाहरलाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के समीप सड़क के किनारे कूड़ा जाम है। मॉर्निंग वॉक को निकलने वाले तथा मंगली नाथ शिव मंदिर के दर्शन के लिए निकल रह...