चम्पावत, सितम्बर 12 -- बनबसा नगर पंचायत में ठोस अवशिष्ट प्रबंधन के लिए ट्रोमेल मशीन लगाई जाएगी। नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में ये निर्णय लिया गया। इसके अलावा बैठक में अन्य प्रस्ताव भी पास किए गए। शुक्रवार को बनबसा नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी की अध्यक्षता में तीसरी बोर्ड बैठक हुई। बोर्ड बैठक में निकाय क्षेत्र में किए जाने वाले विकास कार्यों पर विचार विमर्श किया गया। इस साल मार्च से अगस्त तक का आय व्यय का ब्यौरा पेश किया गया। जबकि 2025-26 का बजट ध्वनिमत से पारित हुआ। बैठक में पांच प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के लिए ट्रोमल मशीन क्रय करने का प्रस्ताव पास हुआ। निकाय क्षेत्र में बदहाल सड़क और नाली निर्माण निर्माण पर चर्चा की। सभासदों के निर्माण संबंधी प्रस्तावों को पास किया गया। अधिशासी अधिकारी दीपक चंद्र बुढलाकोटी ...