मऊ, अगस्त 26 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। जनपद में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत फीकल स्लज मैनेजमेंट इकाई की स्थापना किया जाना है, जिसके लिए लगभग एक एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी। इसके संबंध में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि भूमि का चिह्नीकरण कर शासन के निर्देशानुसार कार्य करना सुनिश्चित करें। साथ ही जनपद में 16 लाख की धनराशि से 1500 वर्ग फीट की एरिया में बनने वाले प्लास्टिक संग्रह स्थल के लिए कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र ने बताया कि फीकल स्लज मैनेजमेंट का मुख्य उद्देश्य मानव अपशिष्ट को सुरक्षित तरीके से संभालना, पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना और कीचड़...