सीवान, मई 27 -- मसीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र में कचरा निस्तारण व समय से कचरा उठाव की समस्या दूर नहीं हो रही। कई कचरा प्वाईंट्स पर सुबह 10 बजे के बाद भी कचरा का उठाव नहीं होने से जाम की समस्या बढ़ रही है। शहर में जलजमाव व कचरा डंप करने के लिए नप के पास खुद की जमीन का नहीं होना एक बड़ी समस्या है। स्थायी जमीन नहीं होने आए दिन जहां-तहां कचरा डंप किया जाता, इससे अक्सर विवाद होते रहता है। जिला व नप प्रशासन द्वारा शहर के विकास के लिए नित नए कार्य कराए जा रहे लेकिन कचरा डंप करने के लिए स्थायी जमीन की तलाश अबतक पूरी नहीं हो सकी है। यहां तक कि नगर परिषद व नगर पंचायतों की 50 योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन करने सीवान पहुंचे नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार भी इस मुद्दे पर कुछ खास नहीं बोले। मंत्री ने जलजमाव से निजात क...