चंदौली, मई 27 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर विकास खंड के 84 ग्राम पंचायत में लगभग आरआरसी सेंटर (कूड़ा निस्तारण केंद्र) बना दिया गया है। लेकिन उसका प्रयोग नहीं किया जा रहा। जिसके चलते गांव के कूड़े कचरा सेंटर बाहर ढेर लग गया है। ग्रामीणों का कहना है कि लाखों रुपए का सेंटर बनाया गया परन्तु उसमें कूड़े नहीं रखा जा रहा। जिससे ग्रामीणों के सामने समस्या खड़ी हो गई है। ग्रामीण रविशंकर तिवारी, अशोक यादव, बबलू, ज्ञान सिंह, सनी सिंह सहित अन्य का कहना हैं की ग्राम पंचायत अधिकारी कभी भी गांव में नहीं आते जिससे ग्रामीणों की समस्या का निदान नहीं हो पाता। खंड विकास अधिकारी धानापुर विजय कुमार ने कहा की इस समस्या का समाधान कराया जाएगा। सभी ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। केंद्र के बंद होने की ...