मेरठ, दिसम्बर 12 -- कमिश्नर भानु चंद्र गोस्वामी ने कूड़ा निस्तारण में लगी कंपनियों को तौर-तरीका बदलने को कहा है। उन्होंने कहा जब लोहियानगर, गावड़ी और 73 वार्डों में घर-घर से कूड़ा संग्रह किया जा रहा है तो गंदगी क्यों रहती है। गुरुवार को आयुक्त सभागार में कमिश्नर के सामने लोहियानगर, गावड़ी में कूड़ा निस्तारण का काम करने वाली कंपनियों, 73 वार्डों में घर-घर से कूड़ा संग्रह करने वाली कंपनी बीवीजी के कार्यों का प्रजेंटेशन हुआ। कमिश्नर ने कहा कूड़ा निस्तारण में लगी कंपनियां सुधार करें। समस्त कार्यो का एप आधारित मॉनिटरिंग की व्यवस्था बनाई जाए। तीन स्तरों पर कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था चल रही है तो फिर गंदगी क्यों दिख रही। नगर निगम अधिकारियों को भी सुधार लाने को कहा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...