गाज़ियाबाद, सितम्बर 10 -- गाजियाबाद। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण का परिणाम जारी कर दिया। इसमें पिछले साल के मुकाबले गाजियाबाद की रैंकिंग में सुधार आया है। गाजियाबाद 22वें स्थान से 12वें स्थान पर आया। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि सही से कूड़ा निस्तारण और प्रदूषण की रोकथाम के लिए बेहतर इंतजाम किए गए। हालांकि लोगों का कहना है कि स्वच्छ वायु के लिए अभी और सुधार कराने की जरूरत है। पिछले कई साल से गाजियाबाद का वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। दीपावली पर प्रदूषण बढ़ने से शहर की हवा जहरीला हो जाती है।इससे लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। प्रदूषण की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नोडल विभाग है।प्रदूषण की रोकथाम के लिए नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद, वन ...