मुजफ्फर नगर, नवम्बर 27 -- जिला अस्पताल में आउटसोर्स पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने पर गुरुवार को कार्य बहिष्कार कर दिया। हड़ताल के चलते सुबह से दोपहर तक भर्ती वार्ड, ओपीडी, ओटी सहित जिला अस्पताल परिसर में कूड़ा फैला रहा। बिगड़ी व्यवस्था को देख आनन-फानन में पद परिवर्तन वार्ड ब्वाय बने नियमित सफाई कर्मियों को लगाकर अस्पताल की सफाई कराई गई, जिससे गंदगी से कुछ हद तक निजात मिली। इस समस्या के कारण मरीजों ने गंदगी के बीच समय बिताया, वहीं ओपीडी से लेकर ओटी में आपरेशन करीब दो घंटे से अधिक देरी से शुरू हुए। जिला अस्पताल में ओटी से लेकर सभी वार्ड व परिसर की साफ-सफाई के लिए ओउटसोर्स पर कर्मचारियों की तैनाती है, जिन्हें समय पर वेतन नहीं मिलता है। पिछले कई महीनों से यह कर्मचारी कई बार वेतन नहीं मिलने पर हड़ताल पर चले गए, लेकिन सीएमएस...