नोएडा, जुलाई 11 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण ने सड़क पर कूड़ा फेंकने पर शुक्रवार को सेक्टर-96 स्थित यूनिटेक गोल्फ एंड कंट्री क्लब पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। सोसाइटी को कूड़ा हटाने के लिए एक दिन का वक्त दिया गया है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि बड़े कूड़ा उत्पादकों को कूड़ा निस्तारण की जिम्मेदारी समझाने के लिए जून में दो बार कार्यशाला आयोजित की थी। इसमें उनको साफ तौर से बताया गया था कि जुलाई से निरीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सेक्टर-96 स्थित यूनिटेक गोल्फ एंड कंट्री क्लब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि यह क्लब सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों का पालन नहीं कर रहा। कूड़े को रोजाना सड़कों पर फेंका जा रहा है। इस कूड...