शामली, दिसम्बर 28 -- क्षेत्र के गांव गढ़ी मियां में कूड़ा डालने जा रही महिला के साथ कथित तौर पर गाली-गलौज और मारपीट कर घायल कर दिया गया। पीड़िता के पति ने थाने में दी तहरीर में गांव के चार लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला पंजीकृत कार्यवाही शुरू कर दी है। गांव गढ़ी मिया निवासी शफी पुत्र जाफर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 17 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे उनकी पत्नी वकीला घर के बाहर कूड़ा फेंकने जा रही थीं। इसी दौरान गांव के ही माजिद पुत्र अफजाल, मुस्तकीम पुत्र इस्लाम, लुकमान पुत्र इकराम और अविश पुत्र इस्लाम ने उनके साथ अभद्रता और गाली-गलौज शुरू कर दी। मना करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वकीला के हाथ की हड्डी टूट गई। शफी के मौके पर पहुंचने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। शफी...