गाज़ियाबाद, सितम्बर 29 -- लोनी। ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में कूड़ा डालने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने दो भाइयों और भतीजे के साथ मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मंडोला गांव निवासी सतेंद्र शर्मा उर्फ सोनू की शुक्रवार को सुबह नौ बजे पड़ोस में रहने वाले पवन उर्फ पिंटू, राजू उर्फ पप्पू, मोहित उर्फ भुल्लर के साथ कूड़ा डालने को लेकर विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि विवाद के दौरान तीनों ने उनसे गाली गलौज करनी शुरू कर दी। उनके द्वारा विरोध किए जाने पर तीनों ने मारपीट की। इस दौरान शोर सुनकर उनके भाई गोविंद और पुत्र मानव बीच बचाव करने पहुंचे। आरोप है कि तीनों ने उनके भाई और भतीजे के साथ भी मारपीट की। लोगों के एकत्र होने पर तीनों जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस क...