बागपत, जून 9 -- क्षेत्र के हेवा गांव में गली के कूड़ा डालने को लेकर दो परिवारों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें चार महिलाएं घायल हो गई। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। हेवा गांव में इस्लाम व उस्मान का मकान आमने-सामने हैं। रविवार की सुबह इस्लाम की पत्नी रूबिना अपने मकान के आसपास की सफाई करके कूड़ा उस्मान के मकान के सामने डाल दिया। इसका उस्मान की पत्नी जाहिरा ने विरोध किया, तो रूबिना व जाहिरा की आपस में बहस व गाली गलौज होने लगी। कुछ देर बाद ही उनके बीच मारपीट होने लगी। मारपीट में रुबिना, रेशमा, व जाहिरा, रुबिया घायल हो गयी। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ टांडा चौकी पर तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...