अमरोहा, फरवरी 19 -- हसनपुर। अलीगढ़ मार्ग के किनारे कूड़ा डालकर घर लौट रही महिला को सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर घायल हो गई, उसे मेरठ रेफर किया गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव हथियाखेड़ा निवासी टेकचंद राणा की पत्नी हिरेश मंगलवार शाम कूड़ा डालकर घर लौट रही थी। इस दौरान जैसे ही वह अलीगढ़ मार्ग पर गांव के नजदीक पहुंची तो सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर घायल हो गई। परिजनों ने घायल हिरेश को नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया। घायल महिला का मेरठ के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं बाइक सवार के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...