गाज़ियाबाद, सितम्बर 12 -- ट्रांस हिंडन। कड़कड़ मॉडल गांव और कोयल एंक्लेव सोसाइटी में अवैध रूप से बने कूड़ा डलाव घरों की एक सप्ताह से सफाई नहीं हुई है। इसके चलते इलाके में दुर्गंध व गंदगी फैल रही है। कई स्थानों पर कूड़े के ढेर जमा हैं, जिससे आसपास के लोगों को भारी दुर्गंध और मच्छरों के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है। करीब 40 हजार की आबादी संक्रमण फैलने के डर से परेशान है। कड़कड़ मॉडल गांव निवासी अरुण तोमर ने बताया कि रोजाना इस गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इलाके में करीब चार अवैध कूड़ा घर हैं, जिनसे करीब एक सप्ताह से गंदगी नहीं हटाई गई है। इसके चलते इलाके में दुर्गंध फैल रही है। उन्होंने बताया कि अवैध कूड़ा घरों को हटाने के लिए फरवरी माह में प्रधानमंत्री को लेटर लिखकर शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ...