मैनपुरी, जुलाई 1 -- शहर में सफाई व्यवस्था ढर्रे से उतर गई है। तमाम निर्देश दिए जाने के बाद भी व्यवस्थाओं में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। इधर कूड़े का डंप करने का स्थान भी लोगों को बीमारी दे रहा है। जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाऊस के दूसरे गेट पर पालिका द्वारा कूड़ा डंप किया जाता है। जिससे पोस्टमार्टम पर आने वाले लोगों को कूड़े से उठने वाली दुर्गंध से जूझना पड़ता है। वहां पड़ने वाले कूड़े पर प्राइवेट क्लीनिक वाले भी अपना कचरा डाल रहे हैं। जिससे वहां के हालात और गंभीर हो गए हैं। इसी तरह बस स्टैंड, आगरा गेट पुलिया, मंडी धर्मदास में भी कूड़ा डंप किया जा रहा है। यहां के लोग भी कूड़ा डंप होने से परेशान हो गए हैं। इधर कूड़ा पड़ने के बाद इसका उठान देरी से किया जाता है। तब तक वहां के लोग दुर्गंध से परेशान रहते हैं। इधर शहर में नाला सफा...