समस्तीपुर, अगस्त 13 -- शहर से लेकर हाइवे के किनारों पर बनाए गए यात्री शेड अतिक्रमण के शिकार हैं। बसों और ऑटो का इंतजार करने के लिए लोगों को सड़क किनारे ही खड़ा रहना पड़ता है। ज्यादातर यात्री शेडों को दुकानदारों ने अतिक्रमित कर रखा है जबकि बहुत सारे जर्जर भी हो चुक हैं। कई जगह तो कूड़ा भी फेंका जाता है। आम दिनों में तो कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन गर्मी और खासकर बारिश के मौसम में यात्रियों को दिक्कत होती है, लेकिन इन यात्री शेड को दुरुस्त करने की दिशा में कभी कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया। शहर में 12 से अधिक यात्री शेड 'बोले हिन्दुस्तान अभियान के तहत लोगों ने खुलकर अपनी बात रखी। पिंटू शर्मा ने बताते हैं कि यात्री शेड को हर हाल में अतिक्रमण मुक्त कराने की जरूरत है। बस या अन्य सवारी गाड़ियों को पकड़ने आने वाले को सड़क पर खड़ा होना पड़ता है। गर्मी...