लखनऊ, जून 21 -- नगर निगम के पेपर मिल स्थित कूड़े के पोर्टेबल कम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन में गुरुवार रात संदिग्ध हालात में 45 वर्षीय मजदूर राजू वर्मा की मौत हो गई। उसकी नाक से खून निकल रहा था। परिवारीजनों ने सुपरवाइजर पर हत्या का आरोप लगाकर शुक्रवार दोपहर सड़क पर शव रखकर हंगामा किया। हालांकि पुलिस ने समझकार उन्हें शांत करा दिया। रात सुपरवाइजर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने के कारण हार्ट और विसरा सुरक्षित किया गया है। राजू वर्मा निशातगंज चक्कर का पुरवा के रहने वाले थे। राजू के बेटे तुषार के मुताबिक बुधवार रात उनके पिता ट्रांसफर स्टेशन गए थे। शुक्रवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि पिता का शव स्टेशन पर पड़ा है। वह परिवारीजन के साथ पहुंचे तो ...