लखनऊ, नवम्बर 26 -- शहर में कूड़ा जलाने की बढ़ती शिकायतों पर नगर निगम ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को विशेष अभियान चलाते हुए जोन 3 और जोन 8 में निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर कूड़े के ढेर, अस्वच्छता और कूड़ा जलाए जाने की घटनाएं सामने आईं। नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर दोनों जोनों में संबंधित एजेंसियों पर Rs.10,000-Rs.10,000 का अर्थदंड लगाया गया। जोन 3 में जोनल सेनेटरी अधिकारी मनोज यादव के नेतृत्व में टीम ने पुरनिया चौराहा, फ्लाईओवर और सेक्टर-क्यू क्षेत्र का निरीक्षण किया। यहां कई जगह कूड़ा पड़ा मिला और कूड़े में आग जलती पाई गई, जो एनजीटी नियमों का गंभीर उल्लंघन है। रोड स्वीपिंग मशीन की अनियमितता और सफाई में लापरवाही सामने आने पर लखनऊ स्वच्छता अभियान पर Rs.10,000 का जुर्माना लगाया गया। जोन 8 में जोनल सेनेटरी अधिकारी जितेंद्...