देवघर, नवम्बर 24 -- देवघर। नगर थाना क्षेत्र के एक सुनसान इलाके में तीन किशोरियों के साथ जबरन गलत हरकत करने का प्रयास और विरोध करने पर मारपीट किया गया है। रोजाना की तरह कूड़ा चुनने गई इन किशोरियों के साथ घटना हुई । जिससे तीनों किशोरियों का घर परिवार में आक्रोश हो गया है। जानकारी के अनुसार, तीनों किशोरियां रविवार शाम को कूड़ा और खरपतवार चुनने के लिए मोहल्ले के एक सुनसान स्थान पर पहुंची थीं। किशोरियों ने बताया कि इसी दौरान तीन युवक वहां आए और उन्हें परेशान करने लगे। आरोप है कि युवकों ने जबरन गलत हरकत करने का प्रयास किया और आपत्तिजनक बातें कहकर उन्हें धमकाया। किशोरियों ने जब इसका विरोध किया और वहां से हटने की कोशिश की, तो तीनों युवकों ने आक्रामक व्यवहार करते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में तीनों किशोरियां घायल हो गईं। उनकी चीख-पुका...