हरिद्वार, फरवरी 28 -- हरिद्वार। नगर निगम परिसर में शुक्रवार को कूड़ा चुगान करने वाले लोगों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य कैंप लगाया गया। कैंप में 32 कूड़ा चुगने वाले लोगों का बीपी, शुगर के अतिरिक्त अन्य जाचं भी इस दौरान की गई। इस दौरान स्वास्थ्य परीक्षण के बाद आवश्यकतानुसार दवा भी दी गई। इस दौरान कैंप में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह तालियान, सहायक नगर आयुक्त रवींद्र दयाल, मुख्य सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार साथ के ज़िला स्वस्थ सेवाओं के चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्राची एवं विजय कुमार सिंह, रूमा सैनी, रीना एवं संदीप कुमार भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...