घाटशिला, मई 29 -- मुसाबनी। प्रखंड क्षेत्र के मुसाबनी नंबर 3 स्थित मुख्य बाजार में छोटी बड़ी लगभग 300 दुकाने होगी। वही सप्ताह में रविवार, बुधवार एवं शुक्रवार को सब्जी मार्केट भी लगता है। इसके अलावा अब तो हर दिन जनसंख्या बढ़ाने के कारण बाजार में भीड़ लगी रहती है। परंतु अब तो इस बाजार की पहचान गंदगी के कारण होने लगी है। इस बाजार के भीतर आने वाली मुख्य सड़क पर कूड़ा का इतना ढेर जमा हो गया है कि अब यह सड़क पगडंडी में बदल गई है, एक तरफ कूड़ा का ढेर लगा हुआ है वहीं दूसरी तरफ नाली में भी गंदगी फैली हुई है। छोटी सी पगडंडी जैसा रास्ता अब कम ही लोग इस्तेमाल करते हैं, बाजार जाने वाले लोगों को अन्य दूसरे छोटे रास्तों से होकर जाना पड़ता है, पार्किंग के लिए भी लोगों को परेशानियां हो रही हैं। वहीं कई दिनों से हो रही बरसात के कारण कूड़ा का ढेर अब सड़ने लगा...