संभल, सितम्बर 21 -- तहसील रोड पर बाइक हटाने को लेकर कूड़ा कलेक्शन करने वाले वाहन चालक के साथ शुक्रवार देर शाम कुछ युवकों ने मारपीट कर दी थी। रविवार को वाहन चालक ने नामजद समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। अभिषेक पुत्र कन्हैया लाल निवासी मोहल्ला राज डोर टू डोर कलेक्शन गाड़ी चालक है। उसके साथ में दो हेल्पर भी रहते हैं। अभिषेक शुक्रवार शाम तहसील रोड पर कूड़ा संग्रहीत करने गए था। जहां बाइक हटाने को लेकर मोहल्ले के युवाओं से झगड़ा हो गया। जहां चालक अभिषेक को युवकों ने जमकर पीटा था और गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए थे। सूचना पर पहुंचे साथी कर्मचारी और परिजनों ने तहसील रोड जाम लगा दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर आधे घंटे में जाम खुलवाया था। घायल चालक को पुलिस ने मेडिकल सरकारी अस्पताल में कराया गया था। वाहन चालक अभिषेक पुत्र क...