मथुरा, नवम्बर 11 -- डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में तेजी लाने और कमियों को दूर करने के लिए मंगलवार को नगर आयुक्त जग प्रवेश ने कूड़ा कलेक्शन में लगाए गए वाहनों का निरीक्षण किया। कई वाहनों की स्थिति मानक अनुरूप न मिलने पर नगर आयुक्त ने कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि को कड़ी फटकार लगायी। नगर आयुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि सभी वाहनों की नियमित सफाई, सर्विसिंग एवं मेंटेनेंस समय-समय पर की जाए, जिससे कूड़ा संग्रहण प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक चालक एवं सफाईकर्मी अपने यूनिफॉर्म, पहचान-पत्र एवं स्वच्छता उपकरणों का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, ताकि कार्य में पारदर्शिता और अनुशासन बना रहे। निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त कल्पना सिंह चौहान, गैराज इंचार्ज राजेश यादव एवं नेचर ग्रीन टूल्स एंड मशीन प्राइवेट ...