मधेपुरा, जनवरी 29 -- मधेपुरा, नगर संवाददाता। कचरा से वर्मी कंपोस्ट बनाने के सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं पर पानी फिर गया है। अधिकारियों की उदासीनता व अनदेखी के कारण जिले वासियों को विभिन्न लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू के तहत जिले के सभी पंचायतों व नगर निकायों में कचरा अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का कार्य किया जाना है। लेकिन सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि छह नगर निकायों में एक भी कचरा अपशिष्ट प्रबंधन इकाई की स्थापना नहीं हो पायी है। जिले में करीब पांच दशक पुराने नगर निकाय नगर परिषद मधेपुरा में भी वर्तमान समय तक प्लास्टिक कचरा अपशिष्ट प्रबंधन इकाई की स्थापना नहीं हो पायी है। अधिकारियों व प्रतिनिधियों की उदासीनता का खामियाजा शहरवासी भुगतने को विवश हैं। नगर परिषद प्रशासन की ओर से शहरी क्षेत्र के अलावे अगल-बगल ग्र...