नवादा, दिसम्बर 3 -- रजौली, एक प्रतिनिधि रजौली नगर पंचायत क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय के पीछे कूड़े कचरे में आग लगा देने से पुनर्वास सेक्टर में रहने वाले ग्रामीणों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है और वायु प्रदूषण बढ़ गया है। जिससे सांस की बीमारी होने का खतरा बढ़ गया। प्रदूषण का स्तर गहराया तो लोगों को आंख में खुजली और जलन होने लगेगी। पुनर्वास क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि बाजारों का जो भी कूड़ा-कचरा होता है, वह सफाई कर्मियों द्वारा अनुमंडल कार्यालय के ठीक पीछे डंप कर दिया जाता है और उसमें आग लगा दिया जाता है। जिससे वायु प्रदूषण बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। लोगों ने बताया कि वायु प्रदूषण से सिर दर्द, रक्तचाप, ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारियों की भी शिकायत मिलने लगी है। नगर पंचायत में कोई भी स्थान पर वायु प्रदूषण का स्तर मापने का भी क...