भागलपुर, जून 21 -- सबौर नपं के कूड़ा-कचरे को उठाकर कतरिया नदी में फेंके जाने की शिकायत खानकित्ता पंचायत के मुखिया ने सबौर बीडीओ से की है। लेटर पैड पर दिए आवेदन में खानकित्ता पंचायत के मुखिया सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि खानकित्ता पंचायत का सारा कूड़ा-कचरा उठाव कर डब्ल्यूपीयू (वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट) में रखा जाता है, लेकिन सबौर नगर पंचायत का कूड़ा-कचरा उठाकर पंचायत के सुल्तानपुर भिट्ठी कतरिया नदी में छह माह से फेंका जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...