फतेहपुर, नवम्बर 10 -- फतेहपुर। गांवों में बने आरआरसी सेंटरों की पड़ताल में बदहाली उजागर होने के बाद अफसरों ने सख्ती बरती है। कूड़ा के बजाय पड़ा धान, लटकते ताला और खड़ी खर पतवार पर कड़ी नाराजगी जताई। सेंटरों को व्यवस्थित करने के साथ कूड़ा पहुंचाने के निर्देश दिए है। जिम्मेदारों ने दुरुस्त तो कर दिया लेकिन अब कूड़ा पहुंचाने की चुनौती है। जिले के खजुहा ब्लॉक के शहबाजपुर में चकाचक आरआरसी सेंटर में धान, सिजौली सेंटर में बदहाली, हसवां के मिचकी, रसूलपुर, भभैचा, फरीदपुर सरांय, शईदखा बिलंदा, मोहम्मदपुर नवाजा, छीतभपुर, असवा बक्सपुर, दानियालपुर, अब्दुल्लापुर समेत नरैनी का सेंटर झाड़ियों और खर पतवार से पटा और ताला पड़ा रहा। यही हाल देवमई की मिर्जापुर मकरंदपुर के आरआरसी सेंटर में ताला लटकता मिला था। लाखों की लागत से निर्मित आरआरसी सेंटरों की आपके हिन्...