बक्सर, मई 28 -- निर्णय बरसात को देखते हुए नप ने छेड़ा अभियान, सुबह-शाम हो रही सफाई सुबह में कूड़ा उठाव के बाद कचरा नहीं फेंकने की दी जा रही नसीहत डुमरांव, निज संवाददाता। शहर के चौक-चौराहों पर कूड़ा उठाव के बाद लोगों द्वारा उसी स्थान पर कचरा फेंक दिया जाता है। जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी होती है। इतना ही नहीं, बाहर से आने वाले लोग भी नप की कार्य प्रणाली को ही दोषी मानते हैं। इस पर लगाम लगाने के लिए नगर परिषद ने कार्य योजना तैयार की है। इसको अमल में लाने के लिए टीम बनाई गई है। जो जिस चौक-चौराहों या गली के मोड़ से कूड़े का उठाव कर लिया जाता है, वहां कचरा फेंकने वालों पर कड़ी नजर रखेगी। जो भी कचरा फेंकते पकड़े जाएंगे, उनसे जुर्माना वसूल किया जाएगा। नप कार्यालय में ईओ मनीष कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता, उप मुख्य पार्षद विकास कुमार स...